Physical Efficiency Test for D.P.Ed. & B.P.Ed. at SSJBC
शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज, सिरसा (Shah Satnam Ji Boys College) में सोमवार को डी.पी.एड. (डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन) व बी.पी.एड. (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन) कोर्स में प्रवेश के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस टेस्ट में क्षेत्रभर से आए लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने शारीरिक कौशल का प्रदर्शन किया। सीडीएलयू से प्रो. अशोक शर्मा बतौर ऑबजर्वर रहे मौजूद।
सीडीएलयू के दिशा-निर्देशन में आयोजित इस टेस्ट का उद्देश्य योग्य व प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन करना था, जो शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने की क्षमता रखते हैं। टेस्ट में विद्यार्थियों को दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद जैसी गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला। सभी प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए गए, जिनके आधार पर प्रवेश सूची तैयार की जाएगी। फिजिकल एजुकेशन विभागाध्यक्ष अमित बुला ने जानकारी दी कि डी.पी.एड. व बी.पी.एड. कोर्स युवाओं को खेल व शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में व्यावसायिक रूप से सक्षम बनाते हैं।
इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से छात्र न केवल खेल प्रशिक्षक, पी.टी.आई., फिटनेस ट्रेनर बन सकते हैं, बल्कि सरकारी व निजी क्षेत्रों में रोजगार के अनेक अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज में खेलों की बेहतरीन सुविधाएं जैसे कि आधुनिक जिम, ट्रैक, इंडोर व आउटडोर गेम्स की व्यवस्था है, जो छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होती हैं। टेस्ट के सफल आयोजन पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने आयोजन टीम व प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि आज का युवा शारीरिक शिक्षा की ओर आकर्षित हो रहा है। उन्होंने कहा कि खेल और शारीरिक शिक्षा न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और टीम भावना जैसे मूल्यों का भी विकास करते हैं।
Leave a Reply