सम्मान समारोह में कुलपति ने Shah Satnam Ji Boys’ College के विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किया सम्मानित
सरसा। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के विद्यार्थियों ने 38वें एआईयू इंटर यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय युवा महोत्सव, नॉर्थ वेस्ट जोन यूथ फेस्टिवल कम्पटीशन और वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव ‘स्पंदन 2025’ में अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन कर सम्मान प्राप्त किया। उनके इस सराहनीय प्रदर्शन को मान्यता देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विशेष सम्मान समारोह में छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अग्रिम बधाई दी।
38वें AIU इंटर यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शानदार प्रदर्शन
एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा में 3 से 7 मार्च, 2025 तक आयोजित इस प्रतिष्ठित युवा महोत्सव में देशभर के 148 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (CDLU) के बैनर तले शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के विद्यार्थियों ने 9 इवेंट्स में हिस्सा लिया।
- माइम प्रतियोगिता में दिव्यांश, फतेह और गौरव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
- फोक ऑर्केस्ट्रा में द्वेन्द्र कुमार, साहिल इंसा, कमल और रमनप्रीत ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
- क्लासिकल सोलो परफॉर्मेंस में प्रयांम सोनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
- वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग में कमल के नेतृत्व में टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्पंदन 2025 में भी दिखाया जलवा || Shah Satnam Ji Boys’ College
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव ‘स्पंदन 2025’ में 10 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी कला और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। क्लासिकल वोकल, वेस्टर्न वोकल, ग्रुप सॉन्ग, लोकनृत्य, आदिवासी नृत्य, वन एक्ट प्ले, पेंटिंग, कॉलाज मेकिंग, रंगोली और मेंहदी जैसे 28 प्रतियोगिताओं में अपनी उत्कृष्टता साबित की। इन शानदार प्रदर्शनों के बदौलत चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय ने ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
सम्मान समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस विशेष सम्मान समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई, कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार बंसल, डीन अकादमिक अफेयर्स प्रो. सुरेश गहलावत, टेक्निकल एडवाइजर प्रो. असीम मिगलानी, युवा कल्याण निदेशक डॉ. मंजू नेहरा, ADYW डॉ. राजेश छिक्कारा, विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य और छात्रगण उपस्थित रहे। कुलपति ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ये उपलब्धियां युवाओं को प्रेरणा देती हैं और कॉलेज को गौरवान्वित करती हैं। उन्होंने छात्रों को भविष्य में भी इसी तरह की सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।
विभिन्न विद्याओं में छाई शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज की टीमें:-
कल्चरल इंचार्ज अनिल रोहिला ने जानकारी देते हुए कहा कि इस वार्षिकोत्सव में राज्य के 10 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। इस भव्य आयोजन में सीडीएलयू की ओर से विभिन्न इवेंट्स में टीमें भेजी गई थीं, जिनमें से 6 टीमों में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के विद्यार्थी दिव्यांश, फतेह, गौरव ने माइंम में, दवेंद्र कुमार, साहिल इन्सां, कमल व रमनप्रीत ने फॉक आर्केस्ट्रा में, दिव्यांश, फतेह, गौरव, प्रिंस, राम ने वन एक्ट प्ले में, कमल, फतेह, प्रिंस, राम ने स्किट में, साहिल इन्सां ने परकशन में व कमल ने वेस्टरन ग्रुप सॉन्ग में भाग लिया । विद्यार्थियों ने फॉक आर्केस्ट्रा, प्रकशन, वेस्टरन ग्रुप सॉन्ग में प्रथम स्थान, माइंम, वन एक्ट प्ले व स्किट में तृतीय स्थान हासिल किया।
पूज्य गुरुजी के आशीर्वाद से प्रगति पथ पर अग्रसर है कॉलेज
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम पूज्य गुरु जी के आशीर्वाद व उचित मार्गदर्शन से लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं। इस उपलब्धि पर शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने विजेता छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह जीत केवल एक ट्रॉफी जीतने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवा प्रतिभाओं को निखारने और संस्कृति एवं कलाओं को संजोने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह सफलता भविष्य में भी छात्रों को प्रेरित करती रहेगी।
Leave a Reply