विभिन्न इवेंट में महाविद्यालय की 6 टीमों ने लिया भाग, तीन में पहला और तीन में रहे तीसरे स्थान पर
सरसा (सच कहूँ न्यूज) । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव स्पंदन 2025 (Annual Cultural Fest ‘Spandan’ 2025) का आयोजन किया गया, जिसमें 10 विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस भव्य आयोजन में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सरसा के बैनर तले भाग लेने वाले शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज (Shah Satnam Ji Boys’ College) सरसा के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया और प्रतियोगिता में अपनी अलग पहचान बनाई। इस दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव में क्लासिकल वोकल, वेस्टर्न वोकल, ग्रुप सॉन्ग, लोकनृत्य, आदिवासी नृत्य, वन एक्ट प्ले, पेंटिंग, कॉलाज मेकिंग, रंगोली, मेंहदी जैसी विभिन्न श्रेणियों में कुल 28 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के विद्यार्थियों ने विशेष रूप से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और शानदार प्रदर्शन की बदौलत चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय स्पंदन 2025 की ओवर ऑल ट्रॉफी जीतने में सफल रहा । इस उपलब्धि ने न केवल शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज बल्कि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय का नाम भी रोशन किया ।
विभिन्न विद्याओं में छाई शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज की टीमें:-
कल्चरल इंचार्ज अनिल रोहिला ने जानकारी देते हुए कहा कि इस वार्षिकोत्सव में राज्य के 10 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। इस भव्य आयोजन में सीडीएलयू की ओर से विभिन्न इवेंट्स में टीमें भेजी गई थीं, जिनमें से 6 टीमों में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के विद्यार्थी दिव्यांश, फतेह, गौरव ने माइंम में, दवेंद्र कुमार, साहिल इन्सां, कमल व रमनप्रीत ने फॉक आर्केस्ट्रा में, दिव्यांश, फतेह, गौरव, प्रिंस, राम ने वन एक्ट प्ले में, कमल, फतेह, प्रिंस, राम ने स्किट में, साहिल इन्सां ने परकशन में व कमल ने वेस्टरन ग्रुप सॉन्ग में भाग लिया । विद्यार्थियों ने फॉक आर्केस्ट्रा, प्रकशन, वेस्टरन ग्रुप सॉन्ग में प्रथम स्थान, माइंम, वन एक्ट प्ले व स्किट में तृतीय स्थान हासिल किया।
पूज्य गुरुजी के आशीर्वाद से प्रगति पथ पर अग्रसर है कॉलेज
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम पूज्य गुरु जी के आशीर्वाद व उचित मार्गदर्शन से लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं। इस उपलब्धि पर शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने विजेता छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह जीत केवल एक ट्रॉफी जीतने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवा प्रतिभाओं को निखारने और संस्कृति एवं कलाओं को संजोने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह सफलता भविष्य में भी छात्रों को प्रेरित करती रहेगी। सीडीएलयू के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई, कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार बंसल, युवा कल्याण निदेशक डा. मंजू नेहरा व डॉ. राजेश छिकारा ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की ।
Leave a Reply