कर्नल सुनील कटारिया के निर्देशन में थ्री हरियाणा बटालियन हिसार द्वारा आयोजित भर्ती, 21 कैडेट्स होंगे चयनित
शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज, सिरसा (Shah Satnam Ji Boys College) में आज एनसीसी (NCC) की नामांकन प्रक्रिया का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों का जोश देखते ही बन रहा था। यह भर्ती कार्यक्रम थ्री हरियाणा बटालियन, हिसार के कर्नल सुनील कटारिया के निर्देशन में आयोजित किया गया। जिलेभर से आए 100 से अधिक युवाओं ने इस प्रक्रिया में भाग लेकर न केवल अनुशासन और समर्पण का परिचय दिया, बल्कि देश सेवा की भावना से ओतप्रोत नजर आए।
कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी अधिकारियों द्वारा शारीरिक माप जांच से हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने निर्धारित दूरी की दौड़ में भाग लिया। इसके पश्चात मेडिकल जांच की गई और फिर सभी प्रतिभागियों से लिखित परीक्षा ली गई। चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण व्यक्तिगत साक्षात्कार रहा, जिसे स्वयं कर्नल सुनील कटारिया ने संपन्न कराया। पूरी प्रक्रिया में विद्यार्थियों ने अनुशासित और जोशपूर्ण भागीदारी दिखाई। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी सुबेदार पवन कुमार, नायब सुबेदार स्मैशर सिंह और हवलदार शक्ति ने कार्यक्रम का संचालन कुशलता से किया। कॉलेज की ओर से प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह, प्रबंधन समिति से सेवानिवृत्त कर्नल नरेन्द्रपाल सिंह तूर और एएनओ लेफ्टिनेंट राजेंद्र सिंह ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और एनसीसी के माध्यम से राष्ट्र सेवा के महत्व को रेखांकित किया।
भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में गज़ब का उत्साह देखा गया। जबकि कुल 21 सीटों पर चयन होना है, फिर भी 100 से अधिक युवाओं ने इस प्रक्रिया में भाग लेकर अपने आत्मविश्वास और समर्पण का परिचय दिया। चयनित कैडेट्स को आगामी दिनों में एनसीसी प्रशिक्षण के अगले चरणों के लिए आमंत्रित किया जाएगा। कॉलेज प्रशासन और एनसीसी इकाई द्वारा युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करने के इस प्रयास की व्यापक सराहना हो रही है। यह आयोजन न केवल एक भर्ती प्रक्रिया था, बल्कि युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और नेतृत्व के गुणों को विकसित करने की दिशा में एक प्रभावी कदम भी साबित हुआ
Leave a Reply