Shah Satnam Ji Boys’ College के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने फेडरेशन कप 2024-25 में जीते गोल्ड और सिल्वर पदक

Shah Satnam Ji Boys' College Sports News

Taekwondo players of Shah Satnam Ji Boys’ College won gold and silver medals

शाह सतनाम जी बॉयज़ कॉलेज, सिरसा के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने एक बार फिर खेल जगत में कॉलेज का नाम रोशन किया है। महाराष्ट्र के नासिक स्थित डिविजनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित फर्सट फेडरेशन कप 2024-25 (क्योरूगी एवं पूमसे) में कॉलेज के दो विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन कर स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम किए। यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 25 से 29 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर से विभिन्न राज्यों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में एम.ए. जे.एम.सी. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र प्रशांत राणा ने क्योरूगी वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

वहीं, बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र रॉबिन ने उत्कृष्ट खेल कौशल का परिचय देते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। खेलों में अनुशासन, समर्पण और कठिन परिश्रम का यह बेहतरीन उदाहरण कॉलेज के इन होनहार खिलाड़ियों ने प्रस्तुत किया है। प्रतियोगिता में दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन रणनीति, तकनीक और आत्मविश्वास के साथ अपने-अपने मुकाबलों में प्रतिद्वंद्वियों को परास्त किया।

प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा – यह हमारे लिए अत्यंत गर्व की बात है कि हमारे छात्र राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पदक जीतकर कॉलेज और क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। यह सफलता उनके कठोर परिश्रम, अनुशासन और हमारे प्रशिक्षकों के समर्पण का परिणाम है। हम भविष्य में भी विद्यार्थियों को ऐसे मंच प्रदान करते रहेंगे, जिससे वे न केवल शिक्षा बल्कि खेलों में भी उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *