Young cricketer Kanishk Chauhan of Shah Satnam Ji Boys College
सरसा। इंग्लैंड के खिलाफ भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में शानदार प्रदर्शन करने वाले और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अंडर-19 टीम में चयनित शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के युवा क्रिकेटर कनिष्क चौहान का शुक्रवार को कॉलेज में भव्य स्वागत किया गया। कनिष्क के कॉलेज पहुंचने पर शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों के प्रशासक व खेल इंचार्ज चरणजीत सिंह इन्सां, शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के इंचार्ज रिटायर्ड कर्नल (रिटायर्ड) नरेंद्र पाल सिंह तूर, आर. के. चौहान, कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दिलावर सिंह इन्सां स्कूल प्रिंसिपल राकेश धवन इन्सां, सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर प्रिंसिपल अजय धमीजा इन्सां व डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स नवजीत भुल्लर सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने उनका फूलों के गुलदस्ते देकर स्वागत किया। ढोल की थाप और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कनिष्क को मुख्य मंच तक ले जाया गया।
पूज्य गुरु जी के मार्गदर्शन से मिली सफलता: कनिष्क चौहान
विशेष बातचीत में कनिष्क चौहान ने बताया कि मैं 2015 में पहली बार शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी में आया था और यहां की सुविधाएं देखकर मैं बेहद प्रभावित हुआ। यहां अभ्यास का माहौल बहुत ही उत्कृष्ट है। सबसे खास बात यह है कि जहां अन्य स्थानों पर फिटनेस को लेकर उतनी गंभीरता नहीं दिखाई जाती, वहीं इस अकादमी में रोजाना दो से तीन घंटे केवल फिटनेस पर ध्यान दिया जाता है। इससे भी बढ़कर हर दिन की शुरूआत मेडिटेशन और प्राणायाम से होती है, जो इसे अन्य अकादमियों से बिल्कुल अलग बनाती है। वहां पूरे साल एक जैसी टाइमिंग में नियमित रूप से प्रैक्टिस होती है। इसलिए मुझे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए कोई दिक्कत नहीं आई क्योंकि शाह सतनाम जी अकादमी में पहले से ही मुझे वैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई थीं। यहां क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए जिम और पुल एरिया जैसी जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं।
सरसा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डा. वेद बैनीवाल ने कहा कि मैं डेरा सच्चा सौदा द्वारा क्रिकेट सहित अन्य खेलों के लिए दी जा रही बेहतरीन और अत्याधुनिक सुविधाओं की सराहना करता हूँ। यहां शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर की पिच, बॉलिंग मशीन और अन्य उच्च स्तरीय संसाधन मौजूद हैं, जिनकी बदौलत यहां के खिलाड़ी आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले और देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों के खिलाड़ी छू रहे बुलंदियां : चरणजीत सिंह इन्सां
शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों के प्रशासक व स्पोट्र्स डायरेक्टर चरणजीत सिंह इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां स्वयं कई राष्ट्रीय खेलों में निपुण हैं और यही कारण है कि उन्होंने सभी खेलों के खिलाड़ियों के लिए यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के ग्राउंड्स बनवाए हैं। पूज्य गुरु जी समय- समय पर खिलाड़ियों को कोचिंग भी देते हैं और खिलाड़ी उन्हें स्नेहपूर्वक पापा कोच कहकर बुलाते हैं। जब भी किसी खिलाड़ी के सामने कोई समस्या आती है, वे पूज्य गुरु जी से मार्गदर्शन लेते हैं और गुरु जी उन्हें समाधान भी प्रदान करते हैं। ऑफ सीजन स्पोर्ट्स कैंप के दौरान भी पूज्य गुरु जी स्वयं खिलाड़ियों के बीच आए थे और उन्हें खेलों की तकनीक, रणनीति और डाइट आदि के बारे में विस्तार से बताया था। इसी का प्रतिफल है कि आज शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों से कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकले हैं। कनिष्क चौहान भी उन्हीं में से एक हैं और यह हमारे लिए गर्व की बात है।
Leave a Reply