शाह सतनाम जी बॉयज़ कॉलेज में “The Power of Your Mind: Rewiring Thoughts for Success” विषय पर व्याख्यान का आयोजन

SSJBC || The Power of Your Mind: Rewiring Thoughts for Success

The Power of Your Mind: Rewiring Thoughts for Success

शाह सतनाम जी बॉयज़ कॉलेज (Shah Satnam Ji Boys’ College) , सिरसा में “द पावर ऑफ योर माइंड: रिवायरिंग थॉट्स फॉर सक्सेस” विषय पर एक प्रभावशाली और विचारोत्तेजक विस्तार व्याख्यान का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। इस सत्र का आयोजन भूगोल विभाग द्वारा विभागाध्यक्ष श्री अशोक कुमार के नेतृत्व में किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित सुश्री काजल, सहायक प्रोफेसर, मनोविज्ञान विभाग, चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा ने अपने व्याख्यान में मानव मस्तिष्क की अद्भुत क्षमता, सकारात्मक सोच के महत्व, और सफलता के लिए विचारों के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया पर गहन चर्चा की। उन्होंने छात्रों को आत्म-विश्वास, मानसिक स्पष्टता तथा प्रेरणा के साथ अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही, उन्होंने आम मानसिक समस्याओं और उनके व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत किए, जो उपस्थित विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुए।

इस कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने के लिए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह, डॉ. अनिल बेनीवाल, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री संदीप कुमार (भूगोल विभाग), श्री मदन, श्री हेमंत, श्री दीपक (कला विभाग) सहित अन्य सहायक प्रोफेसर और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने भूगोल विभाग द्वारा इस उपयोगी और प्रेरणादायक व्याख्यान के आयोजन की सराहना की तथा इसे छात्रों एवं शिक्षकों दोनों के मानसिक विकास एवं समग्र उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *