38th AIU Inter University National Youth Festival में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

38th AIU Inter University National Youth Festival

एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University), नोएडा में आयोजित 38वें एआईयू इंटर यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय युवा महोत्सव में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (CDLU) के बैनर तले शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज (Shah Satnam Ji Boys’ College) के विद्यार्थियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया। निदेशक अनिल रोहिला ने जानकारी देते हुए कहा कि यह युवा महोत्सव 3 मार्च से 7 मार्च, 2025 तक आयोजित हुआ, जिसमें देशभर के 148 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। इस भव्य आयोजन में सीडीएलयू की ओर से कुल 9 इवेंट्स में टीमें भेजी गई थीं, जिनमें से 4 टीमों में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के विद्यार्थी दिव्यांश, फतेह, गौरव ने माइंम में, द्वेन्द्र कुमार, साहिल इंसा, कमल व रमनप्रीत ने फॉक आर्केस्ट्रा में, प्रयांम सोनी ने क्लासिकल शॉलो प्रकशन में व कमल ने वेस्टरन ग्रुप सॉंग में भाग लिया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से कॉलेज का नाम रोशन  करते हुए माइंम, फॉक आर्केस्ट्रा व क्लासिकल शॉलो प्रकशन में द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं वेस्टरन ग्रुप सॉंग में तृतीय स्थान हासिल किया।

38th AIU Inter University National Youth Festival

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों ने बताया कि इस उपलब्धि के पीछे पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसान के उचित मार्गदर्शन, कठिन परिश्रम, समर्पण और प्रशिक्षकों का अहम योगदान रहा। टीम के मेंटर्स और थियेटर डायरेक्टर नवीन ने भी छात्रों को बेहतरीन मार्गदर्शन दिया, जिससे वे विभिन्न श्रेणियों में सफलता प्राप्त कर सके। इस उपलब्धि पर शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने विजेता छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह जीत केवल एक ट्रॉफी जीतने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवा प्रतिभाओं को निखारने और संस्कृति एवं कलाओं को संजोने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस शानदार उपलब्धि ने शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज और सीडीएलयू को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाई है। यह सफलता भविष्य में भी छात्रों को प्रेरित करती रहेगी। सीडीएलयू से युवा कल्याण निदेशक डॉं. मन्जु नेहरा व डॉ. राजेश छिकारा ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *