शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए शानदार स्वागत समारोह का आयोजन

Grand Freshers Party at Shah Satnam Ji Boys College

Grand Freshers Party at Shah Satnam Ji Boys College

शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में आज नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य कॉलेज में नए छात्रों का स्वागत करना तथा उन्हें एक उत्साहपूर्ण वातावरण प्रदान करना था, ताकि वे अपने नए शैक्षणिक जीवन की शुरुआत आत्मविश्वास के साथ कर सकें। फ्रेशर्स पार्टी की शुरुआत अरदास के साथ हुई, जिसके बाद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह अपने स्वागत भाषण में नए विद्यार्थियों का कॉलेज में स्वागत किया और उन्हें शिक्षा के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि यह कॉलेज Saint Dr. MSG ने एक विजन के साथ शुरु किया, जहां विद्यार्थी नशे आदि जैसी बुराइयों से बचकर पुज्य गुरु जी के पावन मार्गदर्शन में शिक्षा व खेल के क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित कर रहें हैं।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ विद्यार्थियों ने किया, जिन्होंने शानदार ढंग से आयोजन को आगे बढ़ाया। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें गीत, नृत्य, जैसी रंगारंग प्रस्तुतियाँ देखने को मिलीं। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। फ्रेशर्स पार्टी को खास बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का भी आयोजन किया गया। इन खेलों में बैलून ब्लास्ट और म्यूजिकल चेयर जैसे मनोरंजक गेम्स शामिल थे। इन खेलों में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी टीम भावना तथा नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में बीपीएड प्रथम वर्ष से नारायण को “मिस्टर फ्रेशर” चुना गया, जिसमें विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा, आत्मविश्वास और मंच पर प्रस्तुति के आधार पर चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *