Shah Satnam Ji Boys College Annual Sports Meet
शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का सम्मापन हो गया है। कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग कि ओर से आयोजित वार्षिक स्पोर्ट्स मीट तीन दिन तक चली। जिसमें कॉलेज के छह हाऊस की टीमों ने हिस्सा लिया। स्पोर्ट्स मीट के प्रति सभी टीमों में भारी उत्साह देखा गया। सम्मापन समारोह में शाह सतनाम जी रिसर्च व डवलेपमेंट फाउडेशन से कर्नल नरेन्द्र पाल सिंह तूर ने विजेतओं को मैडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने विजेताओं को बधाई दी व कहा कि खेलों को जीवन के एक अभिन्न अंग के रुप में अपनाना चाहिए। लक्ष्य निर्धारित करके लगातार कठिन प्ररिश्रम करना चाहिए। दस गोल्ड, आठ सिल्वर व तीन ब्रॉन्ज मैडल के साथ स्पोर्ट्स स्ट्राइक्रस वार्षिक स्पोर्ट्स मीट 2024 की ऑवरऑल चैंपियन बनी। वहीं मास मास्टर्स की टीम चार गोल्ड, एक सिल्वर व पॉंच ब्रॉन्ज मैडल के साथ रनरअप रही।
ऑवरऑल चेंपियन स्पोर्ट्स स्ट्राइक्रस व रनरअप रही मास मास्टर्स टीम
क्रिकेट का फाइनल मुकाबला मास स्पोर्ट्स व स्पोर्ट्स स्टराईक्रस के बीच खेला गया। जिसमें स्पोर्टस स्टराईक्रस ने पहले बैटिंग करते हुए आठ ऑवरों में 74 रनों का लक्ष्य रखा। मास मास्टर्स की टीम ने शानदार पारी खेलते हुए चार ऑवरों में सात विकेटों से मैच अपने नाम किया। क्रिकेट में मास मास्टर्स टीम से मैन ऑफ दा सीरीज रनदीप व मैन ऑफ दा मैच जीतेश रहे। सुटिंग वॉलीवॉल में एनसीसी- जियोग्राफ्रस की टीम ने स्पोर्ट्स स्ट्राइक्रस को 22-11 से मात दते हुए मैच जीता। स्पोर्ट्स स्ट्राइक्रस की टीम बैडमींटन, शतरंज, डॉज बॉल व रस्साक्शी में विजेता रही। वहीं बेस्ट एथलीट प्रदीप (स्पोर्ट्स स्ट्राइक्रस), बेस्ट प्लेयर सूटींग वॉलीवॉल से प्रदीप (एनसीसी- जियोग्राफ्रस), बैडमींटन से अभिषेक (स्पोर्ट्स स्ट्राइक्रस), डॉजबॉल से सुशील (स्पोर्ट्स स्ट्राइक्रस) रहे। आयोजन में बतौर ज्यूरी मैंबर डॉ. अनिल बैनिवाल, डॉ. सुमित सिंगला, डॉ. बाबुलाल मौजूद रहे। ऑर्गेनाइजिंग विभाम की ओर से सहायक प्रोफेसर अमित बुला, कुलदीप, हरचरण सिंह, राजबीर सिंह व अशोक कुमार उपस्थित रहे।