शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज को UGC से 2F की मान्यता

Shah Satnam Ji Boys College get UGC 2F

शैक्षणिक उत्कृष्टता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम

सिरसा, 19 जुलाई — शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज, सिरसा ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज कर ली है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा कॉलेज को 2(एफ) की मान्यता प्रदान की गई है, जो किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान की गुणवत्ता, स्थायित्व और शैक्षणिक क्षमता का प्रमाण मानी जाती है। कॉलेज प्रशासन, समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों के लिए यह एक अत्यंत गर्व का अवसर है। इस उपलब्धि को कॉलेज में निरंतर उन्नत होती शिक्षा की गुणवत्ता, अनुशासन और अनुसंधान संस्कृति का परिणाम माना जा रहा है। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह इन्सां ने समस्त शिक्षकों और विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह मान्यता अब कॉलेज को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं, अनुदानों और शैक्षणिक परियोजनाओं से जुड़ने का अवसर प्रदान करेगी।

विशेष रूप से कॉलेज के अनुसंधान और विकास कमेटी के अध्यक्ष डॉ. बाबू लाल ने बताया कि UGC 2F की मान्यता के बाद कॉलेज को केंद्र सरकार की योजनाओं व अनुदानों के लिए पात्रता, शोध एवं विकास को मिलेगा बढ़ावा, कॉलेज की साख और पहचान में वृद्धि, शिक्षकों के लिए रिसर्च ग्रांट व फेलोशिप की सुविधा, भविष्य में UGC 12(B) मान्यता के लिए पात्रता, नए रोजगारोन्मुखी कोर्स आरंभ करने में सुविधा, विद्यार्थियों के लिए आधुनिक सुविधाओं का विकास (रिसर्च लैब, लाइब्रेरी, डिजिटल संसाधन, इंटर्नशिप और प्लेसमेंट जैसी सुविधाओं का विस्तार) आदि लाभ प्राप्त होंगे

कॉलेज प्रबंधन ने इस उपलब्धि का श्रेय परम पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद और शिक्षकों की निष्ठा व मेहनत को दिया है। उनका मार्गदर्शन सदैव संस्था को नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर करता रहा है। कॉलेज प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को इस सफलता में भागीदार मानते हुए धन्यवाद दिया और भविष्य में और ऊँचाइयों को छूने का संकल्प दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *