कैंप की विभिन्न गतिविधियों में NCC Cadet ने 22 स्वर्ण व 5 रजत पदक किये हासिल
The E5 School Garhi, हांसी में एनसीसी का 167 वां वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस साप्ताहिक शिविर में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने बङे ही उत्साह के साथ भाग लिया व पूज्य गुरु संत डॉ. गुरुमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद से टेंट पिचिंग, खो-खो, वेपन हैनडलिंग, ड्रिल कॉंपिटिशन, गार्ड ऑफ ऑनर, सिनियोरटी व रस्सा कस्सी सहित सभी गतिविधियों में कुल 21 स्वर्ण व 5 रजत पदक हासिल किए। कॉलेज पँहुचने पर विजेताओ का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि आज मैं आप सभी विजेता कैडेट्स को हार्दिक बधाई देता हूँ। आप सभी ने इस प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और कॉलेज का नाम रोशन किया है। आपकी मेहनत, लगन और अनुशासन का यह परिणाम है। NCC केवल एक संगठन नहीं है, बल्कि यह एक विचार है, एक दृष्टिकोण है। यह एक ऐसा मंच है जो आपको अनुशासन, नेतृत्व, टीम वर्क और राष्ट्रप्रेम जैसे गुणों को विकसित करने का अवसर प्रदान करता है। आप सभी ने इन गुणों को साबित कर दिखाया है। इस अवसर पर एससीसी इंचार्ज राजेन्द्र पुनिया, डॉ. अनिल बैनिवाल, डॉ. सुमित सिंगला, डॉ. बाबुलाल, बलवंत सिंह, सतविंदर सिंह सहित सभी प्राध्यापक मौजूद रहे।
ये रहे परिणाम
टेंट पिचिंग में अमित कुमार व सुमित ने दो सिल्वर, खो-खो में अजय, सौरव, सचिन व नविन कुमार ने चार स्वर्ण, वैपन हैंडलिंग में अजय, दिपक, सचिन व दिपक कुमार ने चार स्वर्ण, ड्रिल कॉंपिटिशन में रमनदीप, अनकुल, पारस, नवीन, अमित कुमार, अजय, अरमान, सचिन व नवीन कुमार ने नौं गोल्ड, गार्ड ऑफ ऑनर में अजय कुमार व योगेस ने दो रजत, सिनियोरटी में दीक्षित ने एक स्वर्ण, रस्सा कश्शी में सचिन ने एक रजत व ड्रिल ड्रम में सचिन ने एक स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं दीक्षित ने गणतंत्र दिवस शिविर के लिए प्रीसलेक्शन में स्वर्ण जीता।
Leave a Reply