एयर एनसीसी हिसार का 165वां संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर

Air NCC Hisar's 165th Joint Annual Training Camp

हिसार: नंबर 1 हरियाणा एयर एनसीसी स्क्वाड्रन हिसार, रोहतक ग्रुप निदेशालय के तत्वाधान में श्री कृष्ण प्रणामी पब्लिक स्कूल, सिवानी मंडी में आयोजित 165वा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आज समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उद्योगपति राजेश केडिया ( चेयरमैन, केडिया ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज) के द्वारा इस शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में विजय प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में ड्रिल कंपीटिशन में श्री कृष्ण परनामी विद्यालय, सिवानी मंडी प्रथम स्थान, वॉली बाल में दयानंद महाविद्यालय प्रथम, थ्रो बाल में दिग्विजय मेमोरियल विद्यालय हिसार, 100 मीटर बाधा दौड़ में गवर्नमेंट स्कूल गुड़गांव ने प्रथम स्थान अर्जित किया । इस शिविर में मुख्य अतिथि राजेश केडिया ने कैडेट्स को मोबाइल के दुष्प्रभाव बताए और उनके लगातार प्रयोग करने से होने वाले दुष्प्रभाव से बचने के उपाय भी बताए ।

इस संस्था का दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर श्री कृष्ण परनामी विद्यालय सिवानी मंडी में कमाडिंग आफिसर एस श्रीनिवासन के निर्देशन में आयोजित किया गया जहां 05 महाविद्यालय ओर 7 स्कूल के 285 केडेट्स भाग ले रहे हे। समापन समारोह में कमान अधिकारी ने कैडेट्स को अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाएं दी। समापन समारोह में श्री कृष्ण परनामी पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल श्री सुनील शर्मा, विद्यालय प्रबंधक डॉ संदीप सियाग, विद्यालय कार्यवाहक सूबेदार संजय सिंह, वारंट ऑफिसर नौशर हसन, प्रशिक्षण इंचार्ज जेओ दीपक बिष्ट, क्वार्टर मास्टर सारजेंट भवानी सिंह चौहान एवं अन्य स्टाफ उपस्थित हुए।

शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज, कैडेट्स की उपलब्धियां-

समूह नृत्य – प्रथम स्थान
100 मीटर – प्रथम स्थान
एकल नृत्य – प्रथम स्थान
200 मीटर – दूसरा स्थान
4×100 मीटर रिले रेस – तीसरा स्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *