शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज और थ्री हरियाणा बटालियन हिसार के कैडेट्स ने देश सेवा की ली शपथ
सरसा। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज, सरसा के एनसीसी कैडेट्स (Cadets of Shah Satnam Ji Boys College) ने थ्री हरियाणा बटालियन हिसार के तत्वावधान में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान देश में किसी भी आपात स्थिति में सेवा देने के लिए स्वयंसेवक (वालंटियर) बनने की शपथ ली। यह कार्यक्रम कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कैडेट्स ने यह संकल्प लिया कि वे राष्ट्रहित में किसी भी आपदा या संकट की स्थिति में अपनी सेवाएं निस्वार्थ भाव से देंगे। कैडेट्स ने प्राकृतिक आपदाओं, युद्धकालीन स्थितियों, स्वास्थ्य आपातकाल या किसी भी राष्ट्रीय आपातकाल में देश की सेवा में तत्पर रहने की प्रतिज्ञा की। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके बाद एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट राजेंद्र पूनिया ने कैडेट्स को आपदा प्रबंधन, नागरिक सुरक्षा और राहत कार्यों के महत्व के बारे में बताया ।
उन्होंने कहा एनसीसी न केवल छात्रों में अनुशासन और नेतृत्व विकसित करती है, बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में भी प्रेरित करती है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने भी कैडेट्स का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि युवा शक्ति किसी भी राष्ट्र की रीढ़ होती है और इन कैडेट्स द्वारा लिया गया यह संकल्प निश्चित ही देश के लिए एक सकारात्मक संदेश है। इस कार्यक्रम में कुल 30 से अधिक एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। कैडेट्स ने आपात स्थितियों से निपटने के लिए अपनी तैयारियों का प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत और भारत माता की जय के नारों के साथ हुआ। यह आयोजन सभी के लिए प्रेरणादायक रहा और कैडेट्स के मन में देशभक्ति की भावना को और प्रबल कर गया। इस अवसर पर डॉ. अनिल कुमार, डॉ. बाबुलाल, डॉ. सुमित सिंगला, अशोक कुमार सहित सभी सहायक प्राध्यापक मौजूद रहे।
Leave a Reply