सीडीएलयू की मैरिट लिस्ट में छाए शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के विद्यार्थी

Shah Satnam Ji Boys' College Sirsa

शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के बीबीए से अविश व बीसीए से प्रिंस ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में शीर्ष दस की सूची में चौथा व सातवां स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया। उनकी इस सफलता से कॉलेज का गौरव बढ़ा है। विद्यार्थियों की इस सफलता कि खुशी में कॉलेज में सम्मान समारोह का अयोजन किया गया। कॉलेज प्राचार्य व अध्यपकों ने टॉपर विद्यार्थियों को फूल मालाएं पहनाकर व टॉकन ऑफ लव देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. अनिल कुमार, डॉ. बाबुलाल, डॉ. सुमित सिंगला व आशु गर्ग सहित सभी सहायक प्राध्यापक मौजूद रहे।

डॉ. दिलावर सिंह ने टॉपर्स को बधाई देते हुए कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आर्शीवाद से यह हमारे कॉलेज के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इनकी कड़ी मेहनत और लगन से यह सिद्ध होता है कि समर्पण और सही दिशा-निर्देश से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। हम उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। प्रिंस (बीसीए), अविश (बीबीए) अपनी सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन मार्गदर्शन व शिक्षकों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने हमेशा हमरा हौसला बढ़ाया। हम अपनी सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत और उचित मार्गदर्शन को देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *